हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को तेजी के साथ खुला। बाजार के प्रमुख इंडेक्स शुरुआती कारोबार में हरे निशान पर कारोबार करते दिख रहे हैं। फिलहाल सेंसेक्स 260 अंकों की मजबूती के साथ 63000 के पास कारोबार कर रहा है। दूसरी ओर निफ्टी भी 70 पॉइंट्स मजबूत होकर 18,700 के पास पहुंच गया है।
मंगलवार को बाजार की मजबूती में IT, मेटल और रियल्टी स्टॉक्स के शेयरों का योगदान है। निफ्टी में ITC, BPCL टॉप गेनर के रूप में कारोबार कर रहे हैं जबकि L&T टॉप लूजर के रूप में ट्रेड कर रहा है। सोमवार को सेंसेक्स 100 अंक चढ़कर 62,724 पर बंद हुआ था।