Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 12 Oct 2022 11:10 am IST

बिज़नेस

बाजार में तीन दिनों से जारी गिरावट पर ब्रेक, सेंसेक्स 100 अंक उछला, निफ्टी 17000 के पार


घरेलू बाजार में लगातार तीन दिनों से जारी गिरावट बुधवार को थम गई। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स 100 अंकों की मजबूती के खुला। वहीं, दूसरी ओर निफ्टी भी 17000 के ऊपर पहुंच गया।फिलहाल सेंसेक्स 204.42 अंकों की बढ़त के साथ 57,351.74 अंकों पर तो निफ्टी 67.75 अंकों की बढ़त के साथ 17,051.30 अंकों पर कारोबार कर रहा है।  नतीजों के पहले एचसीएल टेक के शेयरों में दो प्रतिशत का उछाल नजर आ रहा है। 

अमेरिकी बाजारों में मंगलवार के दिन भी सुस्ती नजर आई। भारी उतार-चढ़ाव के बीच डाऊ जोंस 36 अंक चढ़र 29239 अंकों के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक लगातार पांचवें दिन 115 अंक गिरकर दो वर्षों के निचले स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 में 0.65 अंकों की गिरावट आई। जबकि एसजीएक्स निफ्टी 50 अंकों की बढ़त के साथ 17000 के लेवल पर बंद हुआ। इस दाैरान डाऊ फ्यूचर्स करीब 80 अंक मजबूत हुआ।