Read in App


• Sat, 2 Jan 2021 5:36 pm IST


मुकेश अंबानी फिर बने एशिया के सबसे बड़े अमीर व्यक्ति


मुकेश अंबानी एक बार फिर एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। दुनिया के शीर्ष 10 अमीरों की सूची से बाहर हुए अब एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति होने का खिताब दो दिन पहले चीन के जुंग शानशान ने छिन लिया था।मुकेश अंबानी अब 10वें स्थान से एक पायदान ऊपर चढ़कर 9वें पर आ गए हैं।