Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 21 Jun 2022 3:51 pm IST

बिज़नेस

Share Market News: 400 अंकों की मजबूती के साथ खुला बीएसई सेंसेक्स


मंगलवार को शेयर बाजार एक बार फिर मजबूती के साथ खुला। बीएसई सेंसेक्स 405.99 अंकों के सुधार के साथ 52003.83 पर खुला। वहीं, एनएसई का निफ्टी भी 117.30 अंक चढ़कर 15467.50 पर खुला। 


शुरुआती सत्र में 1240 शेयरों के दाम चढ़े वहीं 444 के नीचे आए। 86 के दाम अप्रभावित रहे। एनएसई में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, अदानी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील और इंडसइंड बैंक के शेयर मुनाफे में खुले, जबकि एचयूएल, अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स और मारुति सुजुकी के शेयर दबाव में। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक भी मजबूती के साथ खुले। इनमें एक फीसदी की तेजी आई। स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को पूंजी बाजार में जमकर बेचवाली की। उन्होंने 1,217.12 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की।