Read in App


• Thu, 28 Sep 2023 11:10 am IST

बिज़नेस

अक्तूबर में होंगे छह बदलाव, विदेश यात्रा होगी महंगी, बंद एलआईसी पॉलिसी चालू कराने का मिलेगा मौका


अक्तूबर में कई वित्तीय समय-सीमाएं खत्म होने के साथ कुछ बदलाव होने वाले हैं। इनमें नया टीसीएस नियम, विशेष एफडी समय सीमा, डेबिट व क्रेडिट कार्ड नेटवर्क और अन्य शामिल हैं। खास बात है कि तीन दिन बाद 2,000 के नोट पर भी फैसला होगा। इन बदलावों का आप पर सीधा असर होगा।स्रोत पर कर संग्रह (टीसीएस) की नई दरें एक अक्तूबर से लागू होंगी। यदि आपका खर्च एक वित्त वर्ष में एक तय सीमा से अधिक है, तो आपको टीसीएस का भुगतान करना होगा, भले ही आप विदेश यात्रा कर रहे हों, विदेशी इक्विटी में निवेश कर रहे हों। सरकार ने कुछ दिन पहले इस संबंध में एक सर्कुलर जारी किया था। इसके मुताबिक, वित्त वर्ष में 7 लाख की सीमा से अधिक पर 20% टीसीएस लगेगा।आरबीआई ने डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या प्रीपेड कार्ड के लिए नेटवर्क प्रदाता चुनने का विकल्प दिया है। एक अक्तूबर से बैंकों को ग्राहकों को पसंदीदा कार्ड नेटवर्क चुनने का विकल्प देना होगा। अभी तक बैंक ही नेटवर्क चुनता है।