कोरोना महामारी के चलते देश के अधिकतर हिस्सों में लॉकडाउन/रिस्ट्रिक्ंशस लगे हुए हैं. ऐसे में आर्थिक गतिविधियां बंद होने के चलते कई लोगों के सामने मोबाइल रिचार्ज कराने तक की दिक्कतें आ रही हैं.
ऐसे यूजर्स के लिए Reliance Jio ने शानदार तोहफा दिया है. रिलायंस जियो द्वारा जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक जो JioPhone यूजर्स महामारी के चलते रिचार्ज नहीं करा पा रहे हैं, उन्हें हर महीने 300 मुफ्त मिनट्स मिलेंगे. हालांकि ये मिनट्स प्रतिदिन के हिसाब से मिलेंगे यानी कि 10 मिनट्स प्रतिदिन.
इसके अलावा कोई प्लान रिचार्ज कराने पर दूसरा मुफ्त भी दे रही है. यह ऑफर जियोफोन डिवाइस बंडल्ड प्लान्स या सालाना प्लान के साथ नहीं उपलब्ध है.
रिलायंस जियो इसके लिए Reliance Foundation के साथ मिलकर काम कर रहा है. रिलायंस जियो देश की पहली कंपनी है जो अपने यूजर्स के लिए महामारी की दूसरी लहर में फ्री टॉकटाइम उपलब्ध करा रही है.