Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 27 Jun 2023 10:59 am IST

बिज़नेस

अमेरिका में चल रही जांच पर अदाणी ग्रुप ने जारी किया बयान, कहा- सब नियमों के मुताबिक किया


अमेरिका में अदाणी ग्रुप के निवेशकों से हो रही पूछताछ पर अब कंपनी की तरफ से आधिकारिक बयान जारी किया गया है। इस बयान में कहा गया है कि उनका डिस्क्लोजर सार्वजनिक रिकॉर्ड में उपलब्ध है और उनके निवेशकों को अमेरिकी अथॉरिटीज द्वारा जारी किए गए समन की उन्हें जानकारी नहीं है। कंपनी ने ये भी कहा है कि उन्होंने सारे काम नियमों के मुताबिक ही किए हैं। बता दें कि हिंडनबर्ग के आरोपों के बाद अमेरिका के ब्रुकलिन में यूएस अटॉर्नी के ऑफिस द्वारा ग्रुप की जांच की जा रही है। इसके बाद कंपनी ने बयान जारी कर कहा है कि हमारे सभी डिस्क्लोजर सार्वजनिक रिकॉर्ड में हैं। यह एक रुटीन जांच हैं जो विभिन्न रेगुलेटर प्राधिकरण करते रहते हैं। अदाणी ग्रुप की कंपनियों ने नियमों और कानून के मुताबिक ही काम किए हैं।


समूह ने कहा- अनावश्यक अटकलों से बचें
समूह के बयान में सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित की गई विशेषज्ञ कमेटी की रिपोर्ट का भी जिक्र है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अदाणी समूह ने कर्ज कम करने, ताजा निवेश जैसे उपाय किए हैं, जिससे निवेशकों का विश्वास बढ़ा है। सेबी कुछ पहलुओं की जांच कर रहा है और अदाणी समूह द्वारा जांच में सहयोग किया जा रहा है। समूह ने अनावश्यक अटकलों से बचने की अपील की है। समूह ने कहा कि अदाणी समूह कॉरपोरेट  प्रशासनिक ढांचे के तहत काम करता है और सभी कानूनों और नियमों को मानता है।