Read in App


• Thu, 31 Dec 2020 1:24 pm IST


सोना 50000 रुपये से भी कम में खरीदने का आखिरी मौका


एक जनवरी 2021 तक मोदी सरकार से सस्ता सोना खरीदने का एक और मौका है। सरकार एक बार फिर आपको सॉवरेन गोल्ड बांड में निवेश का मौका दे रही है। वह भी 50000 रुपये प्रति 10 ग्राम से भी कम रेट पर आपको पड़ेगा। हालांकि यह गोल्ड फिजिकल रूप में नहीं मिलेगा। सरकार ने वैसे तो सोने की कीमत 5000 रुपये प्रति ग्राम रखा है, लेकिन आरबीआई के अनुसार सरकार ने ऑनलाइन आवेदन करने और डिजिटल माध्यम से भुगतान करने पर निवेशकों को प्रति ग्राम 50 रुपये की छूट देने का निर्णय किया है।

अमेरिकी डॉलर में कमजोरी और नये प्रोत्साहन उपायों की उम्मीद के बीच 2021 में भी सोना 63,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंचने का अनुमान विशेषज्ञों ने व्यक्त किया है। ऐसे में सोने में बेहतर रिटर्न पाने का आपके लिए यह बेहतरीन मौका हो सकता है।