प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर धन का हेर-फेर करने वाली कंपनियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। प्रवर्तन निदेशालय ने दूसरे देशों में पंजीकृत और भारत में संचालित ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों और वेबसाइटों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली और चार अन्य राज्यों में 25 जगहों पर छापे मारे हैं। छापेमारी के दौरान ईडी ने कहा कि कार्रवाई में इन कंपनियों की ओर से अवैध तरीके से 4,000 करोड़ रुपये विदेश भेजे जाने का पता चला है।