Read in App

Surinder Singh
• Thu, 17 Dec 2020 3:33 pm IST


नई रिकॉर्ड ऊंचाई के साथ शेयर बाजार गुलजार.. 47000 की तरफ बढ़ा सेंसेक्स


शेयर बाजार गुरुवार को भी हरे निशान में दिख रहा है. सेंसेक्स 47 हजार की तरफ बढ़ रहा है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 108 अंकों की तेजी के साथ 46,774 पर खुला. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 31 अंक की तेजी के साथ 13,713.55 पर खुला है. 

कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने ऊंचाई पर 46,825.74  का स्तर हासिल किया जो इसका अब तक का ऐति​हासिक स्तर है. इसी तरह निफ्टी भी 13,730.75 की रिकॉर्ड ऊंचाई तक पहुंचा.

​निफ्टी में बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में डिवीज लैब्स, श्री सीमेंट, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी और डॉ. रेड्डीज लैब्स प्रमुख रहे. शुरुआती कारोबार में 910 शेयरों में तेजी और 390 में गिरावट देखी गयी. सरकार द्वारा चीनी निर्यात पर सब्सिडी देने से आज चीनी मिल कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी गयी.