Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 7 Sep 2022 10:55 am IST

बिज़नेस

दुर्घटना में मानवीय भूल तो भी मिलेगा बीमा का लाभ, साइरस मिस्त्री की मौत ने खड़े किए कई सवाल


टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की सड़क हादसे में मौत की घटना ने दुर्घटना के मामलों में बीमा पॉलिसी के दावों को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं। हालांकि, बीमा कंपनियों का कहना है कि लोग जोखिम से बचाव के लिए  बीमा खरीदते हैं। इसलिए मानवीय गलती या किसी और वजह से भी दुर्घटना में मौत होने पर पॉलिसीधारक को बीमा का लाभ जरूर मिलेगा।

उद्योग का कहना है कि मानवीय त्रुटि या नियमों के उल्लंघन पर भी बीमा पॉलिसी का पूरा लाभ मिलता रहेगा और दुर्घटना में मृत्यु के दावों को स्वीकार किया जाता रहेगा। हालांकि, असाधारण मामलों में मुआवजे की राशि कम की जा सकती है।