गो फर्स्ट एयरलाइन ने अपनी सभी उड़ानें 31 जुलाई तक के लिए रद्द कर दी हैं। परिचालन कारणों से विमानना कंपनी ने यह फैसला लिया है। विमानन कंपनी ने यात्रियों से असुविधा के लिए माफी मांगी है। दरअसल, आर्थिक संकट से जूझ रही कंपनी ने तीन मई से ही अपनी सभी उड़ाने बंद कर रखी हैं।
गो फर्स्ट एयरलाइंस ने यात्रियों के पैसे लौटाने के लिए मंजूरी मांगी है। इसके लिए समाधान पेशेवरों ने नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल की दिल्ली बेंच के पास आवेदन दाखिल किया है। उन यात्रियों को पैसे वापस दिए जाएंगे, जिनके टिकट 3 मई के बाद के हैं, क्योंकि इसी दिन से कंपनी ने उड़ानों को बंद कर रखा है। यदि दिवाला न्यायाधिकरण मंजूरी दे देता है तो यह उन हवाई यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण राहत होगी, जिनका पैसा गो फर्स्ट में फंस गया है।