Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 22 Aug 2022 6:32 pm IST

बिज़नेस

सोना 315 रुपये सस्ता, चांदी 635 रुपये टूटी


भारतीय सर्राफा बाजार में सोमवार (22 अगस्त) को सोने की कीमतों में 315 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट दर्ज की गई। वहीं, चांदी के भाव भी 635 रुपये प्रति किलोग्राम तक घटे हैं। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार सोना सोमवार को 315 रुपये प्रति किलोग्राम की कमजोरी के साथ 51,679 रुपये प्रति दस ग्राम की दर पर कारोबार कर रहा है। इससे पिछले कारोबारी सेशन में सोना 51,994 प्रति दस ग्राम की दर पर कारोबार करते हुए क्लोज हुआ था।  वहीं, चांदी भी भारतीय सर्राफा बाजार में 635 रुपये टूटकर 55,416 रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर बिक रही है। 

दूसरी ओर, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना कमजोरी के साथ 1,737 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस की दर पर कारोबार कर रहा है। चांदी ग्लोबल बाजार में सपाट ढंग से 18.90 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस की दर पर ट्रेड कर रही है।  एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कॉमोडिटीज) तपन पटेल का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के भाव डॉलर की बढ़ी कीमतों और यूएस फेडरल बैंक की ओर से ब्याज दरों में बढ़ोतरी की आशंका के मद्देनजर सपाट बने हुए हैं।