घरेलू शेयर बाजार के दो बेंचमार्क सूचकांक निफ्टी 50 और सेंसेक्स कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच शुक्रवार (22 सितंबर) को लगातार चौथे सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए, क्योंकि अमेरिकी ट्रेजरी प्रतिफल अपने कई साल के उच्च स्तर पर पहुंच गया और कच्चे तेल की कीमतों में लगभग एक प्रतिशत की वृद्धि हुई, जिससे जोखिम वाले शेयरों के लिए निवेशकों के बीच मांग प्रभावित हुई। उतार-चढ़ाव के बाद गुरुवार को सेंसेक्स 221.09 (0.33%) अंक फिसलकर 66,009.15 जबकि निफ्टी 68.10 (0.34%) अंक टूटकर 19,674.25 के स्तर पर बंद हुआ। शुक्रवार को रुपया 19 पैसे की बढ़त के साथ 82.94 रुपये (अस्थायी) के भाव पर बंद हुआ।दिल्ली उच्च न्यायालय ने रियल एस्टेट कंपनी सुपरटेक ग्रुप के अध्यक्ष और प्रमोटर आरके अरोड़ा की उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने मनी लॉड्रिंग के एक मामले में उनकी गिरफ्तारी को अवैध घोषित करने का निर्देश देने का अनुरोध किया था। ईडी ने उन्हें जून 2023 में गिरफ्तार किया था।