घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को लाल निशान पर कारोबार की शुरुआत हुई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 68.63 (0.11%) अंक फिसलकर 61,863.84 अंकों के लेवल पर फिसल गया। वहीं निफ्टी 3.30 (-0.02%) अंक टूटकर 18,283.20 अंकों के लेवल पर ओपन हुआ। शुरुआती कारोबार में जिंदल स्टील और वोडा आइडिया के शेयरों में तीन-तीन प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।