Read in App


• Fri, 29 Jan 2021 2:03 pm IST


Budget Speech 2021: कृषि कानून पर राष्ट्रपति ने कहा-किसानों के अधिकार में नहीं हुई है कोई कमी


बजट सत्र शुरू होने के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सदन में सरकार का पक्ष रखते हुए कहा कि अगर हमें अपने देश को आत्मनिर्भर भारत के तौर पर स्थापित करना है तो इसके लिए सबसे पहले कृषि पर हमारी आत्मनिर्भरता बढ़ानी होगी। कृषि कानूनों को हितकारी बताते हुए उन्होंने कहा कि बीते 6 सालों में सरकार ने बीज से लेकर बाजार तक को किसानों के लायक बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं। 

राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि सरकार ने स्वामीनाथन कमीशन की रिपोर्ट को भी लागू किया है ताकि, किसानों को उनकी फसल का डेढ़ गुना न्यूनतम सर्मथन मूल्य यानी एमएसपी मिले। महामहिम ने बीते 26 जनवरी को किसानों के ट्रैक्टर परेड के नाम पर राजधानी में की गई हिंसा को दुर्भाग्यपूर्ण बताया।