आज दिनांक 28/09/2021 को यूपीसीएल के अधिकारियों एवम कॉन्ट्रैक्टर द्वारा कोतवाली से नीचे बिजली की तार duct में डालने का काम शुरू कर दिया है जो की यह काम रात के समय किया जाएगा आज सुबह इस कार्य को शुरू करने से पहले यू पी सी एल द्वारा दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवम व्यापार मंडल के समस्त पद अधिकारियों को मौके पर बुलाकर इसका शुभारंभ व्यापार मंडल अध्यक्ष एवं यूपीसीएल के एस डि आ (SDO) द्वारा नारियल तोड़ कर किया गया।
इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष द्वारा अधिकारियों एवं कॉन्ट्रैक्टर को कहा गया की हम इसका शुभारंभ तो कर रहे है लेकिन आप को इस कार्य को अपनी तय समय सीमा में ही करना होगा इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही या देर नहीं होनी चाहिए और साथ ही हमारे किसी भी व्यापारी भाई को परेशानी का सामना ना करना पढ़े इसका पूरा ध्यान रखा जाए।
अगर इस कार्य के दौरान व्यापारी वर्ग को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आती हैं तो हम उस पर अपना रोष प्रकट करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।
इस अवसर पर व्यापार मंडल के ये सभी लोग मौजूद रहे पंकज डीडान, शेखर फुलारा, मनन आनंद, दिव्य सेठी, विनीत मिश्रा, राशिद खान, मोहित भटनागर, राजीव रस्तोगी, हीमानशु भाम, नादेश, मधुर शर्मा, शोकी जी, आदि कहीं व्यापारी गण मौजूद रहे।