Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 14 Jan 2022 6:25 pm IST


" UK Tech Solutions " कृषि बागवानी उपकरणों का एक उत्कृष्ट शोरूम


राजधानी देहरादून के माजरा, सहारनपुर रोड़ स्थित " यूकेटेक सॉल्यूशन ", अमेरिका की कंपनी एम.टी.डी. जोकि विश्वभर में उच्च स्तरीय कृषि यंत्रों को विकसित करने वाली कंपनी है, का उत्तराखंड का पहला अधिकृत  मुख्य डीलर शोरूम है । इस विशेष डीलर की नियुक्ति उत्तराखंड के किसानों को हर प्रकार के सपोर्ट सिस्टम और उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने की प्रतिबद्धता के साथ की गई है । एम.टी.डी. इस शोरूम के द्वारा कृषि एवम हाथ से प्रयोग में आने वाले उपकरण स्पेयर सहित और सर्विस सुविधा के साथ किसानों को उपलब्ध करा रही है । 
इस शोरूम में पेट्रोल, बैटरी और हाथ से चलने वाले विभिन्न उपकरण उपलब्ध हैं जिनका उपयोग आवशयक्तानुसार कृषि के साथ साथ किचन गार्डन, बगीचे आदि में भी किया जाता है ।  एयर ब्लोअर, पावर स्प्रे, बुश कटर, वैक्यूम क्लीनर- घरेलू और व्यवसायिक, लॉन मूवर्स, मिस्ट ब्लोअर- सेनिटाइजेशन के लिए, आदि जैसे आधुनिक तकनीक के उपकरण इस शोरूम में उपलब्ध हैं । साथ ही साथ यहां फायर फाइटिंग इक्विपमेंट्स, बर्फ काटने वाली मशीन, आपात स्थितियों में काम आने वाले उपकरण जैसे चेन पुली, टार्चयुक्त हेलमेट, 50 वॉट तक के टॉर्च, फेस मास्क, फायर बॉल, ड्रोन, हैंड सायरन, फायर सूट, शूज, ग्लव्स, फायर हुक आदि की भी उपलब्धता है ।
मोटरबोट के इंजन की बिक्री और रिपेयर की सुविधा भी इस शोरूम की एक विशेषता है ।
इस संस्थान का प्रमुख उद्देश्य कृषि, बागवानी को बढ़ावा देकर पहाड़ से पलायन रोकना और स्व रोजगार के अवसर विकसित करना है । कोरोना काल में वापिस घर लौटे प्रवासियों को भी यह संस्थान कृषि बागवानी से संबंधित यथा संभव परामर्श व सहायता प्रदान कर रहा है ।