Read in App


• Sat, 7 Oct 2023 5:07 pm IST

बिज़नेस

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर हुआ बंद; सेंसेक्स 364 अंक उछला



हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में हरे निशान पर क्लोजिंग हुई। शुक्रवार को सेंसेक्स 364.06 अंकों यानी 0.55% की बढ़त के साथ 65,995.63 के स्तर पर जबकि निफ्टी 107.75 अंकों यानी 0.55% की बढ़त के साथ 19653 के स्तर पर बंद हुआ। शुक्रवार के कारोबारी सेशन के दौरान गोदरेज इंडस्ट्रीज के शेयरों में 20 प्रतिशत तक की बढ़त दर्ज की गई। कंपनी के शेयर शुक्रवार को 120.20 रुपये की बढ़त के साथ 721.25 के स्तर पर बंद हुए।रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड ने शुक्रवार को घोषणा की कि अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (एडीआईए) कंपनी में 0.6% हिस्सेदारी के लिए 4,966.80 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इस निवेश से रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सहायक कंपनी का मूल्य 8.38 लाख करोड़ रुपये के प्री-मनी इक्विटी मूल्य पर आंका गया है। जिससे रिलायंस रिटेल देश में इक्विटी मूल्य के हिसाब से शीर्ष चार कंपनियों में शामिल हो गई है।