हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भी भारतीय शेयर बाजार में हरियाली नजर आई है। सेंसेक्स और निफ्टी मजबूती के साथ बंद हुए हैं। शुक्रवार को सेंसेक्स में 303.38 अंक (0.56%) की तेजी देखने को मिली है यह इंडेक्स 54,481.84 के लेवल पर बंद हुआ है।
इसके अलावा निफ्टी 50 इंडेक्स अच्छी खासी मजबूती देखने को मिली है। निफ्टी 16200 के महत्वपूर्ण लेवल के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। बाजार बंद होने के समय निफ्टी 50 में करीब 100 अंकों तक की तेजी देखने को मिली है।
भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार के कारोबार में 1911 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली तो 1374 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। 155 शेयरों की कीमतों में कोई खास बदलाव नजर नहीं आया है।
निफ्टी के टॉप गेनर्स की लिस्ट में शुक्रवार को Titan Co (10%), HUL (9.5%), UPL (7.5%) और L&T (7.3%) जैसे शेयर रहे हैं। वहीं टॉप लूजर्स की लिस्ट में ONGC, HDFC LIFE, JSW STEEL और टीसीएस जैसे शेयर रहे हैं।