मार्केटकैप के आधार पर बिलियन डॉलर क्लब की सूची में भारतीय कंपनियों की संख्या बढ़ गई है. इस क्लब में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनका बाजार पूंजीकरण $1 अरब (करीब 7,300 करोड़ रुपये) से अधिक होता है. भारत में ऐसी कंपनियों की संख्या 335 तक पहुंची है.
दिलचस्प बात यह है कि भारत ने इस मामले में जर्मनी, फ्रांस, कनाडा और दक्षिण कोरिया जैसे दिग्गज मुल्कों को पीछे छोड़ दिया है. इस सूची में भारत पांचवें नंबर पर रहीं है. भारत से आगे ब्रिटेन का नंबर आता है, जिसकी 351 कंपनियों का मार्केटकैप $1 अरब से अधिक है.