Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 24 May 2022 6:39 pm IST

बिज़नेस

सोने-चांदी के दाम में गिरावट, जानिए आज कितने रुपये हुआ सस्ता


भारतीय सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने-चांदी के दाम जारी कर दिए गए हैं. सोना-चांदी, दोनों ही आज सस्ता हो गया है. 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना आज 51205 रुपये में बिक रहा है, जबकि 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी 61200 रुपये में मिल रही है. एक रिपोर्ट  के अनुसार, सभी प्योरिटी वाले सोने के दाम में गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि, गिरावट मामूली ही है. 995 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना 51000 रुपये में बिक रहा है. 916 शुद्धता का सोना 46904 रुपये का हो गया है. 750 शुद्धता वाले सोने के दाम कम होकर 38404 रुपये पर आ गए हैं. इसके अलावा, 585 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना कम होकर 29955 रुपये पर पहुंच गया है. उधर, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी की बात करें तो इसके भी दाम में आज गिरावट दर्ज की गई है. यह अब 61200 रुपये में मिल रहा है. सोने-चांदी के दाम की बात करें तो आज सस्ता हुआ है. 999 और 995 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना आज 112 रुपये सस्ता हुआ है. 916 शुद्धता वाला सोना 102 रुपये सस्ता हुआ है. 750 प्योरिटी वाला सोना 84 रुपये सस्ता हो गया है. इसके अलावा, 585 प्योरिटी वाले गोल्ड के रेट 65 रुपये कम हो गए हैं. वहीं, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी के दाम 1006 रुपये कम हो गए हैं.