Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 6 Aug 2022 5:17 pm IST

बिज़नेस

ओएसएल एमडी के बेटे पर सीबीआई का शिकंजा


सीबीआई ने पारादीप पोर्ट ट्रस्ट के अधिकारी से जुड़े 25 लाख रुपये रिश्वत देने के मामले में उद्योगपति और ओएसएल कंपनी (Orissa Stevedores Ltd)  के एमडी महिमाानंद मिश्रा के बेटे चर्चित  मिश्रा को गिरफ्तार किया है। बता दें कि शनिवार को चर्चित मिश्रा बुलाए जाने पर भुवनेश्वर में सीबीआई कार्यालय पहुंचे थे।

इससे पहले सीबीआई ने पारादीप पोर्ट के मुख्य यांत्रिक अभियंता से जुड़े 25 लाख रुपये के रिश्वत मामले में चर्चित मिश्रा को आरोपित बताया था। 

सीबीआई की ओर से चर्चित मिश्रा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7,8,10, 12 और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) 120 (बी) के तहत आरोप तय किए गए हैं। 

चर्चित मिश्रा के अलावे सीबीआई ने पारादीप पोर्ट ट्रस्ट, ओडिशा के एक मुख्य यांत्रिक अभियंता सहित पांच अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है। बता दें कि इससे पहले ओएसल कंपनी के निदेशक चर्चित मिश्रा सुबह चार बजे सीबीआई कार्यालय पहुंचे थे।