Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 23 Jun 2023 11:00 am IST

बिज़नेस

वी फाउंडर ग्लोबल समिट 24 जून को बेंगलुरु में, 100 से अधिक निवेश प्रस्तावों पर होगा विचार


वी फाउंडर ग्लोबल समिट 2023 का आयोजन 24 जून को बेंगलुरु में होगा। इस दौरान की नोट सेशंस, पैनल डिस्कशन, नेटवर्किंग और गाला डिनर का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में 45 से अधिक देशों के करीब 10 हजार निवेशक शामिल होंगे, 100 से अधिक प्रस्तावों का विचार करेंगे। वी फाउंडर सर्किल की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार डब्ल्यूएफसी ग्लोबल समिट 2023 में 150 हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स, वेंचर कैपिटलिस्ट, सीएक्सओ और विभिन्न कंपनियों के संस्थापक शामिल होंगे।

वी फाउंडर सर्किल ने बताया है कि हमने स्टार्टअप को निरंतर वित्त पोषण और सलाह सहायता प्रदान करने के लिए ग्लोबल इन्वेस्टर्स, स्टार्टअप मार्केटप्लेस और मल्टीपल एआईएफ फंडों का निवेश पारिस्थितिकी तंत्र बनाया है। हमारा मार्केटप्लेस इन्वेस्ट (Invstt) वैश्विक निवेशकों और संस्थापकों के सहयोग से निवेश स्वचालन और नेटवर्किंग की सुविधा प्रदान करता है। अब हम निवेश के भविष्य के बारे में अपने अनुभवों और अंतर्दृष्टि को साझा करने के लिए उद्योग जगत के शीर्ष लीडर्स, वीसी और यूनिकॉर्न संस्थापकों को साथ ला रहे हैं।