भारतीय शेयरों में बुधवार को भी गिरावट का दौर जारी रहा। बुधवार को सेंसेक्स 175 अंक नीचे गिरकर 53012 जबकि निफ्टी 55 अंक गिरकर 15794 पर बंद हुआ। बुधवार को भारतीय रुपया भी टूटकर डॉलर के मुकाबले 78.95 पर चला गया है।
लगातार चार सेशन में हरे निशान में कारोबार करने के बाद बुधवार को बाजार लाल निशान में ही बंद हो गए। बाजार में यह कमजोरी तेल की बढ़ती कीमतों की चिंता और लगातार बढ़ रहे इन्फ्लेशन के कारण है। एशियाई बाजारों में मंदी का यह रुख अमेरिका में कंज्यूमर कॉन्फिडेंस इंडेक्स के फरवरी 2021 के बाद सबसे निम्नतम स्तर पर आने के कारण आया है।