Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 17 May 2023 11:21 am IST

बिज़नेस

महंगा तेल बेचकर आईओसी ने कमाया 10,058 करोड़ मुनाफा, एयरटेल को 3,006 करोड़ का शुद्ध मुनाफा


वैश्विक बाजार में कच्चे तेलों की कीमतों में लगातार गिरावट के बावजूद घरेलू बाजार में तेल कंपनियां दाम घटा नहीं रही हैं। इससे उनकी कमाई बढ़ रही है। महंगा तेल बेचने से इंडियन ऑयल का मार्च तिमाही में मुनाफा 67 फीसदी बढ़कर 10,058.69 करोड़ रुपये पहुंच गया। दरअसल, इस समय कच्चे तेल की कीमतें लगातार गिर रही हैं और यह अब 75 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई हैं। पिछले साल अप्रैल से प्रमुख तेल कंपनियों ने कीमतों को स्थिर रखा है। इस दौरान कच्चा तेल 100 डॉलर से घटकर 75 डॉलर बैरल पर आ गया है। पर देश में पेट्रोल की औसत कीमत 97 रुपये लीटर के करीब है।