Read in App


• Tue, 16 Mar 2021 7:39 pm IST


2 लाख टन प्याज का बफर स्टॉक बनाने की तयारी में सरकार


"सरकार प्याज की कीमतों में समय-समय पर होने वाली तेज वृद्धि पर अंकुश लगाने के लिए कुछ बड़ा प्लान करना चाहती है. इसके लिए वह 2021-22 में बफर स्टॉक के लिए 2 लाख टन प्याज खरीदने की योजना बना रही है. इसके तहत त्योहारी सीजन के दौरान भी प्याज की पर्याप्त आपूर्ति बनी रहेगी.


उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय में सचिव लीना नंदन ने कहा है कि, “वर्ष 2019-20 में हमने लगभग 57,000 टन प्याज खरीदा था. उसके बाद 2020-21 में एक लाख टन प्याज और खरीदा गया. अगले वित्त वर्ष में हम त्योहारी सीजन के दौरान कीमतें बढ़ने से रोकने के लिए 2 लाख टन खरीदनें का निर्णय लिया है."