Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 30 Jun 2023 11:26 am IST

बिज़नेस

संचालन शुरू करने की मंजूरी देने से पहले दस्तावेजों की जांच करेगा डीजीसीए, ये है प्लान


विमानन नियामक डीजीसीए गो फर्स्ट के पुनरोद्धार योजना से संबंधित दस्तावेजों की जांच करेगा और विमानन कंपनी को परिचालन फिर से शुरू करने की अनुमति देने से पहले परिचालन तैयारियों का ऑडिट भी करेगा।


अधिकारियों ने बताया कि तीन मई से उड़ानें बंद करने वाली गो फर्स्ट के मौजूदा प्रबंधन के वरिष्ठ प्रतिनिधियों ने बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अधिकारियों के साथ पुनरुद्धार योजना के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।    बता दें कि वाडिया परिवार के स्वामित्व वाली बजट एयरलाइन स्वैच्छिक दिवाला समाधान प्रक्रिया में है।घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों के अनुसार एयरलाइन के ईवाई समर्थित समाधान पेशेवर शैलेंद्र अजमेरा और अंतरिम सीईओ कौशिक खोना ने पुनरोद्धार योजना पर डीजीसीए के अधिकारियों के समक्ष विस्तृत प्रस्तुति दी। दस्तावेजों की जांच पूरी होने के बाद डीजीसीए एयरलाइन की परिचालन तैयारियों का आकलन करने के लिए ऑडिट भी करेगा। एक सूत्र ने पीटीआई-भाषा को बताया कि ऑडिट अगले सप्ताह होने की उम्मीद है। दूसरे सूत्र ने कहा कि उड़ान बंद होने से पहले एयरलाइन 29 घरेलू गंतव्यों के लिए परिचालन कर रही थी। पुनरुद्धार योजना के तहत गंतव्यों की संख्या घटाकर 23 की जानी है। सूत्र ने कहा कि एयरलाइन जब परिचालन फिर से शुरू करेगी तो वह फिलहाल जयपुर, लखनऊ, कन्नूर, पटना, वाराणसी और रांची से उड़ानों का संचालन नहीं करेगी।