Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 1 Jul 2023 11:02 am IST

बिज़नेस

15 दिन में घटेंगी टमाटर की कीमतें; अमेरिकी सेब पर आयात शुल्क हटाने से बागवान नाराज


उत्पादन केंद्रों से आपूर्ति बढ़ने से टमाटर की आसमान छूती कीमतें 15 दिन में घट जाएंगी। खुदरा कीमतें दिल्ली में तुरंत कम होंगी, क्योंकि हिमाचल प्रदेश के सोलन व सिरमौर से टमाटर की आपूर्ति तेज हो गई है। देश के कई हिस्सों में टमाटर की कीमतें 120 रुपये किलो तक पहुंच गई हैं। हालांकि, उपभोक्ता मंत्रालय के अनुसार औसत दाम 56 रुपये किलो है। उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने कहा, हर साल इस समय टमाटर की कीमतें बढ़ जाती हैं। हर देश में प्रत्येक कृषि उत्पादों का मूल्य मौसम के आधार पर ऊपर नीचे होता है।  

कम उत्पादन के बीच तुअर दाल की कीमतों पर काबू पाने के लिए भारत चालू वित्त वर्ष में 35 फीसदी या 12 लाख टन अधिक दाल का आयात करेगा उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार ने कहा, तुअर दाल हमें परेशानी दे रही है। पिछले साल के स्तर की तुलना में इसकी अखिल भारतीय औसत खुदरा कीमत 25 फीसदी बढ़कर 128.66 रुपये प्रति किलोग्राम है। आयात शुरू होने के बाद यह कम होने लगेगी।  

अमेरिकी सेब पर आयात शुल्क हटाने से बागवान नाराज
केंद्र ने अमेरिका से आयात होने वाले सेब पर आयात शुल्क में 20 फीसदी की कटौती की है। इससे सेब उत्पादन में अग्रणी हिमाचल व जम्मू-कश्मीर के बागवानों में नाराजगी है। इनका कहना है कि शुल्क में कटौती से देसी सेबों के दामों में भारी गिरावट आएगी।