Read in App


• Sun, 27 Jun 2021 10:21 am IST


प्रदेश में एक सप्ताह के लिए और बढ़ सकता है कोरोना कर्फ्यू


उत्तराखंड राज्य में कोरोना कर्फ्यू को एक हफ्ते और बढ़ाया जा सकता है। जिस पर लगभग सहमति भी बन गई है। हालांकि, अभी तक 29 जून तक कोरोना कर्फ्यू था जिसे अब 6 जुलाई तक बढ़ाए जाने पर विचार किया जा रहा है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए मामले में काफी कमी देखी जा रही है। बावजूद इसके राज्य सरकार आगामी तीसरी लहर की दस्तक की संभावना को देखते हुए कोई भी लापरवाही नहीं बरतना चाहती। ऐसे में एक हफ्ते और करना कर्फ्यू को बढ़ाया जा सकता है बशर्ते छूट के दायरे को भी बढ़ाए जाने पर जोर दिया जा रहा है।


मिली जानकारी के अनुसार कोरोना कर्फ्यू के अगले हफ्ते में 5 दिन दुकानें खोलने की अनुमति होगी। लेकिन खास बात यह रहेगा कि दुकान है 5:00 बजे की जगह 7:00 बजे तक खोली जा सकेंगी। तो वहीं, शनिवार और रविवार को प्रदेश में पूर्ण रूप से कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। इसके अलावा जो व्यवस्था 20 जून को जारी एसओपी में की गई थी वही, व्यवस्था यथावत लागू रहेगी।