Read in App


• Wed, 28 Apr 2021 5:15 pm IST


नाइट कर्फ्यू से व्यापारियों को हुआ 25 दिनों में 5 लाख करोड़ रुपये का नुकसान


कोरोना महामारी के तेजी से बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए कई राज्यों को लॉकडाउन, नाइट कर्फ्यू, वीकेंड लॉकडाउन जैसे प्रतिबंध लगाने पड़े हैं, जिसका सीधा असर कारोबारियों पर पड़ रहा है. कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) की ओर से बताया गया है कि 1 अप्रैल से 25 अप्रैल के दौरान इन प्रतिबंधों के चलते देश में करीब 5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार प्रभावित हुआ है.


ऐसे प्रतिबंधों और कोरोना महामारी के खौफ की वजह से पूरे देश में करीब 80 परसेंट लोगों ने बाजार से खरीदारी के लिए आना ही बंद कर दिया. CAIT का कहना है कि 5 लाख करोड़ रुपये में से 3.5 लाख करोड़ रुपये का नुकसान रीटेल कारोबार को हुआ जबकि बाकी 1.5 लाख करोड़ रुपये का नुकसान थोक कारोबारियों को हुआ है. CAIT के रिसर्च विंग कैट रिसर्च एंड ट्रेड डेवलपमेंट सोसाइटी की ओर से तमाम राज्यों के व्यापारी संगठनों से बातचीत कर व्यापार में इस नुकसान का अनुमान लगाया गया है.