Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 29 Jun 2023 10:52 am IST

बिज़नेस

हरित हाइड्रोजन को मिलेगा 17000 करोड़ का प्रोत्साहन; GQG व अन्य निवेशकों ने खरीदे अदाणी के शेयर


केंद्र सरकार इलेक्ट्रोलाइजर्स और हरित हाइड्रोजन को बढ़ावा देने के लिए 17,000 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन योजना लॉन्च कर सकती है। एमएनआरई के सचिव भूपिंदर सिंह भल्ला ने कहा, इस संबंध में मसौदा तैयार हो गया है और कुछ दिनों में इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। भल्ला ने बताया, प्रोत्साहन एक योजना के तहत दिया जाएगा। इससे स्वच्छ ऊर्जा के निर्माण में तेजी आएगी। सरकार संबंधित मंत्रालयों के साथ इस पर काम भी कर रही है। इस प्रोत्साहन को 2030 तक के लिए जारी रखा जाएगा जो चरणबद्ध तरीके से दिया जाएगा।


ऑस्ट्रेलिया के जीक्यूजी पार्टनर्स सहित अन्य निवेशकों ने अदाणी समूह की कंपनियों में एक अरब डॉलर के शेयर खरीदे हैं। इसमें अदाणी ग्रीन एनर्जी में 2.2 फीसदी, अदाणी एंटरप्राइजेज में 1.6 फीसदी हिस्सा शामिल है। इस खबर से बुधवार को समूह की कंपनियों के शेयर 7 फीसदी तक चढ़ गए।


टाटा मोटर्स की बिक्री में ईवी का हिस्सा 50%
टाटा मोटर्स को उम्मीद है कि 2030 तक उसकी कुल वाहनों की बिक्री में 50 फीसदी हिस्सा इलेक्ट्रिक गाड़ियों का होगा। कंपनी की सालाना रिपोर्ट में कहा गया है कि पांच साल में ईवी का हिस्सा 25 फीसदी हो जाएगा। 2022-23 में कंपनी ने कुल 5.41 लाख में से 50,043 ईवी बेची थी।