भारतीय शेयर बाजार में वीकली एक्सपायरी के दिन कमजोर शुरुआत के बावजूद रिकवरी दिखी। बाजार की शुरुआत भले ही लाल निशान में हुई पर लगातार पांचवें दिन बाजार हरे निशान में बंद होने में सफल रहा।
गुरुवार को सेंसेक्स 284.42 अंक चढ़कर 55681.95 अंकों पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 84.40 अंक चढ़कर 16605.25 अंकों पर बंद हुआ। बाजार में Tata Comm के शेयरों में 11% जबकि इंडसइंड बैंक के शेयरों में आठ प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है।
शेयर बाजार में फार्मा सेक्टर को छोड़कर लगभग सभी सेक्टर गुरुवार को हरे निशान में कारोबार करते दिखे। पीएसयू बैंक, ऑयल एंड गैस, केपिटल गुड्स और ऊर्जा सेक्टर के शेयरों में एक से दो प्रतिशत तक का उछाल देखा गया है।