Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 13 Oct 2022 12:18 pm IST

बिज़नेस

स्पाइसजेट के विमान की हैदराबाद में आपात लैंडिंग, गोवा से आ रहा था विमान, जांच जारी


गोवा से आ रहे स्पाइसजेट के एक विमान की बुधवार रात हैदराबाद हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में लैंडिंग कराई गई। डीजीसीए के अधिकारियों ने घटना की जानकारी देते हुए बताया है कि मामले की जांच चल रही है। अधिकारियों ने बताया है कि विमान के केबिन में धुआं दिखने के बाद बुधवार की देर रात विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। 



डीजीसीए की ओर से दी गई जानकारी  के अनुसार विमान की सुरक्षित लैंडिंग के बाद विमान यात्रियों को आपातकालीन निकास द्वार से बाहर निकाला गया। इस दौरान एक यात्री के पैर में हल्की स्क्रैच आ गई। हैदराबाद एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक Q400 एयरक्राफ्ट VT-SQB में 80 यात्री सवार थे। उक्त विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के कारण बुधवार की नौ विमानों को डायवर्ट करना पड़ा। यह घटना रात के करीब 11 बजे की है।