Read in App


• Thu, 1 Apr 2021 5:57 pm IST


स्मार्ट सिटी की ये महत्वपूर्ण योजना धरातल पर उतरने से पहले ही तोड़ दी दम, देखें खास रिपोर्ट



देहरादून। स्मार्ट सिटी के तहत शहर के प्रमुख स्थानों पर लाखों रूपये खर्च कर क्लिन ड्रिंकिंग वाटर कूलर मशीन लगाने का कार्य चल रहा है। ताकि आम जनता को शुद्ध पानी कम पैसे में मिल सके। जानकारी के अनुसार शहर में लाॅकडाउन से पहले छह से ज्यादा जगहों पर ये मशीन लगाई गई। ताकि इसका लाभ आम जनता को मिल सके। लेकिन हकीकत जानकार आप भी हैरान होंगे कि ये मशीन अब सिर्फ शोपीस तक के लिए हैं। गुुरूवार को देवभूमि इनसाइडर की टीम ने कांवली रोड, रेलवे स्टेशन, दून अस्पताल, गांधी पार्क, पंचायती मंदिर, घंटाघर स्थित लगे इन मशीनों का जायजा लिया। इनमें से मात्र दो मशीनें ही चालू हालात में मिली। बाकि सभी मशीनें पिछले कई माह से धूल फांक रही है। हैरानी वाली बात ये है कि योजना धरातल पर सफल नहीं होने के बावजूद शहर में जगह-जगह इन मशीनों को अभी लगाने का काम जारी है।