उत्तराखंड भाजपा की मनमर्जी से लेकर पार्टी के किए महापाप तक के मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने विपक्ष को कढगहरे मे खड़ा कर दिया। हरदा बोले कि- ‘बीजेपी को एक चपत तो लगनी ही चाहिए’। अब सवाल है कि संजीदा आरोपों के दायरे मे घिरी सत्तारुढ दल पर इल्जाम हैं क्यां और आखिर किस राजनीतिक तनातनी मे हरदा भाजपा पर तमाचा पड़ने की बात कह गए?