#भाजपा ने पूर्व कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास की पत्नी पार्वती दास को #बागेश्वर उपचुनाव के रण में उतारकर सहानुभूति कार्ड खेल दिया है। वहीं #कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी के बसंत कुमार को दल में शामिल कर प्रत्याशी घोषित किया है। दोनो ही प्रत्याशियो को अपने-अपने कारणों से दमदार माना जा रहा है। बसंत कुमार के मैदान में उतरने से भाजपा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। ये रिपोर्ट देखिए।