Read in App


• Thu, 1 Apr 2021 5:45 pm IST


कोरोना वेक्सिनेशन के फ्री स्लॉट्स मिलने में हो रही मुश्किल, पेड स्लॉट्स मिलना आसान



एक मार्च से टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू किया गया है, जिसके तहत अब 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाया जा रहा है। सरकार ने सरकारी तथा प्राइवेट दोनों ही अस्पतालों में टीकाकरण की सुविधा मुहैय्या करवाई है। वेक्सिनेशन के लिए या तो सेल्फ रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं या ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन' की सुविधा है।पर इन सब के बावजूद दून हॉस्पिटल में लोगों को घंटों इंतज़ार करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि एप्प पर रजिस्ट्रेशन करने से पेड स्लॉट्स तो मिल रहे हैं पर फ्री स्लॉट्स अवेलेबल नहीं दिखा रहे हैं। टोल फ्री नंबर पर भी कॉल करने पर कोई जवाब नहीं मिल रहा है। कैमरामैन सलमान के साथ रश्मि पंवार की रिपोर्ट।