#उत्तराखंड #शासन के जारी किए एक आदेश ने प्रदेश का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। इस आदेश का संबंध #धामी सरकार के दायित्वधारियों के मानदेय से है। आदेश के मुताबिक दायित्वधारियों को हर महीने 45,000 रुपये मानदेय मिलेगा। साथ ही किराए की टैक्सी के लिए मिलेंगे 80 हजार मिलेंगे। इसके अलावा भी कईं सुविधाएं ओहदेदारों को दी जाएगी। रिपोर्ट पढ़िए और मामला समझिए...