भू कानून की ओर सरकार ने कदम बढ़ाया ! जनता की महारैली ने दबाव बनाया ?
24 दिसंबर को #देहरादून में हुई #महारैली का परिणाम जनता के नाम रहा। #भूकानून की ओर #धामी सरकार ने पहला कदम बढ़ा दिया है। बता दें, कि #उत्तराखंड में राज्य के बाहरी व्यक्तियों के कृषि एवं उद्यान के उद्देश्य से जमीन खरीदने पर अंतरिम रोक लगा दी गयी है.इसके अलावा भी कईं बड़े निर्देश दिए गए हैं। माना जा रहा है कि महारैली से बने दबाव में सरकार ने यह फैसले सुनाए हैं। रिपोर्ट देखिए और पूरा मामला समझिए।