Read in App


• Wed, 29 Dec 2021 7:14 pm IST


भाकियू राष्ट्रीया अध्यक्ष चौ०ऋषिपाल अम्बावता (जौनपुर दिल्ली ) ने अपने बेटे पवन अंबावता की शादी 1रू लेकर की शादी


भारतीय किसान यूनियन (अ) राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ० ऋषिपाल अम्बावता जी (जौनपुर दिल्ली ) ने अपने बेटे पवन अंबावता व अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, चौ० ज्ञानसिंह गुर्जर जी (ग्वालियर) की पुत्री की शादी समारोह मध्यप्रदेश ग्वालियर से हुआ।दोनों परिवारों ने यह शादी बिना दहेज़ के की है। दोनो परिवारों ने बिना दहेज के शादी करके समस्त समाज को एक संदेश दिया है गुर्जर समाज ने दोनो परिवार को बहुत बहुत बधाई व हार्दिक शुभकामनाएं दी है राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ञषिपाल अंबावता जी ने कहा है कि गुर्जर समाज से अपील की है कि सभी को बिना देहज की अपने बच्चों की शादी करनी चाहिए ओर बच्चों की पढाई लिखाई पर पैसा खर्च करना चाहिए शादी में सभी पार्टियों के गण मान्य नेता, विधायक, सासंद व संयुक्त किसान मोर्चा के किसान नेता, उत्तर