2018 से बेरोजगार हुए उत्तराखंड पॉलीटेक्निक संविदा शिक्षक
तिरवेंद्र सरकार के शासन काल 2018 में बेराजगार हुये पॉलीटेक्निक संविदा शिक्षक आज भी धामी सरकार से आस लगाए हुए हैं। हालांकि 2021-22 में पुष्कर धामी जी द्वारा अपने प्रथम एवं दिसम्बर के कैबिनेट में शिक्षकों की बहाली हेतु निर्णय लिया था परंतु नौकरशाही द्वारा कैबिनेट के निर्णय को धरातल पर नहीं उतारा गया। लगभग 250 परिवार आज भी दर दर की ठोकरें खा रहे हैं। एक ओर जहां 250 शिक्षकों की बेरोजगारी का सवाल है वहीं दूसरी ओर संस्थाओं में पढ़ रहे बच्चों का भविष्य भी अंधकारमय हो गया है।
आज अमर उजाला में भी एक स्टोरी देखी फ़ोटो भेज रहा हूँ। आप लोग भी अपने स्तर से निदेशक प्राविधिक शिक्षा से भी जानकारी ले सकते हैं।
भुपेंद्र नेगी