ग्राम सभा चिणाखोली में पिछले चार माह से पेयजल कि किल्लत
जिला मुख्यालय उत्तरकाशी से मात्र 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम सभा चिणाखोली में पिछले चार महीनों से पेयजल कि आपूर्ति ठप्प पड़ी हुई है , ग्रामीणों के सामने पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है लोग मीलों दूर से पानी ढोने को मजबूर हो गए हैं जिसका मुख्य कारण संबंधित विभाग की लापरवाही है ग्रामीणों द्वारा विभाग को लगातार इस समस्या से अवगत कराया गया मगर कोई समाधान नहीं मिला, पाइप लाइन जर्जर हालत में है जिसका कोई रखरखाव नहीं किया गया जिससे गांव के लोग पानी की बूंद बूंद के मोहताज हो गए हैं।विभाग की लापरवाही और जनप्रतिनिधियों के बड़े-बड़े वादे ग्रामीण वासियों के लिए समस्या का सबब बन गये हैं।आक्रोशित ग्रामीण वासियों का कहना है कि वह शीघ्र ही मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरने पर बैठेंगे।