Read in App


• Tue, 6 Apr 2021 6:38 pm IST


फुटपाथ पर हुआ अतिक्रमण


गढ़वाल: नेशनल हाईवे चौड़ीकरण योजना के तहत पैदल चलने वाले आम लोगों को सुविधा और सहायता पहुंचाने को लेकर एनएच के दोनों किनारे-किनारे डेढ़-डेढ़ मीटर के फुटपाथ भी बनाए गए। श्रीनगर शहरी क्षेत्र के साथ ही श्रीकोट गंगानाली में भी एनएच से लगे इन फुटपाथों के बनने से लोगों में आस जगी थी कि अब सड़क किनारे पैदल चलने की सुरक्षित सुविधा भी मिलने लगेगी, लेकिन इन फुटपाथों पर फल, सब्जी की फड़ लगाकर दुकानदारों ने अतिक्रमण कर कब्जा लिए। जिससे फुटपाथ पर अब दुकानें और पैदल यात्री सड़क पर चलने को मजबूर हैं।