भूस्खलन प्रभावित गांव जिजलि तोक तहसील धनोल्टी में 16 सिंतबर को भारी बारिश के कारण बोल्डर गिरे।दहसत में ग्रामीण
तहसील धनोल्टी के अंतर्गत जिजलि तोक गाँव मे भारी बारिश के कारण बड़ेबड़े बोल्डर गिर रहे हैं। यहां पर पिछले कई बर्षों से यह सिलसिला चल रहा है। भू बैज्ञानिकों ने इसे जोन 5 में रखा हुआ है।तथा इसे अन्यत्र सुरक्षित जगह पर बसाने हेतु शासन को पूर्ब में ही रिपोर्ट प्रेषित की हुई है। 16 सिंतबर को भारी बारिश होने के कारण ग्रामीणों में दहसत का माहौल है। सभी ग्रामीणों द्वारा शासन प्रशासन से गुहार लगाई है कि उनको अन्यत्र सुरक्षित स्थान जो पूर्व में ग्रामीणों द्वारा चयनित ढालवाला या बदशाईथोल में बिस्तापित कर दिया जाए।जो कि टेहरी की सीमाओं के अंतर्गत आता है। ग्रामीण केशवानंद,विनोद ,प्रमोद ,अनिल बड़ोनी ने इस समस्या पर गंभीरता से विचार करने के लिये शासन से मांग की है। भू बैज्ञानिकों द्वारा पूर्व में की गई सर्बे को संज्ञान में लेकर काम कियाजाये