Read in App


• Sat, 9 Apr 2022 6:38 pm IST


पेट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि से भड़के टैक्सी चालक। रस्सी से वाहन खींचकर किया महंगाई का विरोध।


ऋषिकेश देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल डीजल के दामों से टैक्सी चालक भड़क गए हैं। टैक्सी चालकों ने चार धाम यात्रा के प्रवेश द्वार ऋषिकेश स्थित बीटीसी परिसर में रस्सी से वाहन को खींचकर महंगाई का विरोध किया। इस दौरान केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। रविवार को गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक व मालिक एसोसिएशन के सदस्यों ने बीटीसी परिसर में सबसे पहले सरकार के खिलाफ सांकेतिक धरना दिया। जिसके बाद टैक्सी को रस्सी से बांधकर खींचते हुए अपना विरोध जताया। सरकार के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय पाल सिंह रावत ने कहा कि विगत 12 दिनों में दस बार पेट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि की गई है। जिससे परिवहन कारोबारियों की कमर टूट गई है।