Read in App


• Tue, 29 Jun 2021 11:02 am IST


चोपड़िओं ,पौड़ीगढ़वाल का शंकर बना भारतीय वायुसेना में पौड़ी का पहला हेलीकॉप्टर पायलट


फ्लाइंग ऑफिसर शंकर कठैत पुत्र -श्री ज्ञान पाल सिंह कठैत माता--श्रीमती धनेश्वरी कठैत मंगरा बाजार, चोपड़ियों ,पौड़ी गढ़वाल। इंटर-जवाहर नवोदया ,जयहरीखाल बीटेक-ह.न.ब यूनिवर्सिटी श्रीनगर आल इंडिया गेट एग्जाम क्वालिफाइड-2019 2021 में सेलेक्ट हुआ ,एयर फोर्स अकादमी दुनदिगल से पास आउट हुए 19/6/21 को हेलीकॉप्टर पायलट के रूप में नियुक्त हुए ,पाबौ क्षेत्र के प्रथम पायलट। इसका मैन मोटिवेशन और पथ प्रदशक उनके ताऊजी कर्नल ध्यान पाल सिंह कठैत और उनकी दीदी ग्रुप कैप्टेन संगीता कठैत, जिन्होंने स्वयं भारत की वायु सेना में 20 वर्ष की सेवा दी है। इनकी इंजिनीरिंग की सिक्षा श्रीकोट में रहकर अपने बड़े भाई आशीष कठैत और भाभी अनु के मार्गदर्शन में हुई। इनकी इस उपलब्धि पर पूरा गढ़वाल गर्वान्वित महसूस कर रहा है।