अंतर्राष्ट्रीय बायोडायवर्सिटी दे के अवसर पर राजेन्द्र नगर पार्क में किया पौधरोपण
कल अंतर्राष्ट्रीय बायोडायवर्सिटी दे के अवसर पर - हमने ये प्रयास किया है कि, राजेंद्र नगर के अपने एक park में - हम विभिन्न प्रकार के भारतीय - पौधे लगा कर जैव विविधता को बचाने का प्रयास किया जाए ! जिसकी शुरू आत कल की जा चुकी है! इस park में - तुलसी , गिलोए - अश्वगंधा , सर्प गंध, लेमन ग्रास, नीम, हरद बहेड़ा , आंवला आदि के पौधे रोप जायेंगे और राजेंद्र नगर में एक अपन बायो डाइवर्सिटी ओअर्क होगा !
Nandini Sharma