आज पार्षद श्री रमेशचन्द्र काला जी की देखरेख मे हुआ सैनिटाइजेशन
*वार्ड_38_पंडितवाड़ी*
आज पार्षद श्री रमेशचन्द्र काला जी की देखरेख मे सैनिटाइजेशन का कार्य रंगढ़ वाला, एकता विहार अटलांटिस क्लब, उपासना एनक्लेव,शहीद कपिल थापा मार्ग, पंडितवाड़ी पुलिस चौकी व पंडितवाड़ी मार्केट में पर्यावरण मित्रों द्वारा किया गया!
कोरोना वायरस से बचाव हेतु 'मास्क' की अहम भूमिका है इसलिए आवश्यक रूप से मास्क का प्रयोग करें।
निश्चित अंतराल पर अपने हाथों को साबुन से धोते व सैनिटाइज करते रहें।
'दो गज की दूरी-मास्क है जरूरी' मंत्र को आत्मसात एवं चरितार्थ करें।
महिपाल सिंह
मीडिया प्रभारी
वार्ड_38_पंडितवाड़ी