Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 7 Sep 2021 3:10 pm IST

न्यूज़ एनालिसिस

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र की यूपी के सीएम योगी से मुलाकात के हैं क्या सियासी मायने


उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बीते सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की इस दौरान दोनों के बीच आगामी चुनाव को लेकर परिचर्चा भी हुई । आइए देखते हैं उत्तराखंड के प्रमुख समाचार पत्रों ने इस खबर को किस तरह से प्रकाशित किया है । 


दैनिक जागरण  - अखबार ने इस खबर को “उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी से मिले पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र” शीर्षक के साथ प्रकाशित किया है खबर में लिखा है कि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की इस दौरान दोनों के बीच उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से संबंधित विभिन्न मसलों के साथ ही आगामी चुनाव को लेकर राजनीतिक चर्चा भी हुई।

हिंदुस्तान अखबार ने – “त्रिवेंद्र ने योगी से की मुलाकात”  शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है खबर में लिखा है कि उत्तराखंड मैं नेतृत्व परिवर्तन के बाद पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत कुछ ज्यादा ही सक्रिय हो रहे हैं । अब उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की उनके लगातार इन दौरों से राजनीतिक गलियारों में कई मायने निकाले जा रहे हैं।

अमर उजाला : अखबार ने “यूपी के सीएम योगी से मिले पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत” शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है खबर में लिखा है कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की इस दौरान दोनों नेताओं के बीच आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक चर्चा भी हुई।

न्यूज़ एनालाइज
पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और योगी आदित्यनाथ के बीच हुई मुलाकात की इस खबर को दैनिक जागरण और अमर उजाला अखबार  में एक ही तरीके से प्रस्तुत किया है । दोनों अखबारों में यह बताया गया है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच बीते सोमवार को शिष्टाचार भेंट हुई और इस दौरान दोनों के बीच 2022 चुनावो तो लेकर चर्चा भी हुई ।  हिंदुस्तान अखबार ने इस खबर को अलग तरीके से प्रस्तुत करते हुए खबर में त्रिवेंद्र सिंह रावत के लगातार नेताओं से मिलने के अलग मायने बताए हैं ।  हिंदुस्तान अखबार ने खबर में उल्लेख किया है कि कैसे त्रिवेंद्र सिंह रावत मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद लगातार नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं । खबर में यह भी बताया गया है कि त्रिवेंद्र सिंह रावत को यूपी में बतौर प्रभारी की जिम्मेदारी मिल सकती है।